रायपुर। कवर्धा के झंडा विवाद पर फरार घोषित किए गए सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. मामले में लोकसभा सचिवालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से 15 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ सरकार से वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर अवगत कराने को कहा है.

छह सांसदों के हस्ताक्षर युक्त पत्र पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संज्ञान लिया है. उनके निर्देश पर लोकसभा सचिवालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से 15 दिनों के भीतर छत्तीसगढ़ सरकार से वस्तु स्थिति की जानकारी लेकर अवगत कराने को कहा है. सांसद ने पत्र में छत्तीसगढ़ के डीजीपी के साथ, कबीरधाम जिले के एसएसपी और एसपी पर उनके संसदीय कर्तव्यों के निर्वहन में बाधा उत्पन्न करने के साथ विभिन्न गैर-कानूनी व असंवैधानिक तरीकों से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें : Mahashivratri 2022: साल 2022 में कब है महाशिवरात्रि? जानें चारों पहर की पूजा का समय और व‍िध‍ि 

उन्होंने बताया कि दिशा समिति, जल जीवन मिशन, चिकित्सा समिति समेत तमाम बैठकों में उपस्थित रहने के बावजूद उन्हें भगोड़ा घोषित कर उनकी चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रहे हैं. यही नहीं घोषित अपराधी साबित करने की कोशिश की जा रही है, जिससे वे संसदीय कार्यों का निर्वहन न कर सकें और जनता के बीच छवि धूमिल हो.

Read more : India Has the Second Highest Crypto Users Globally