सुप्रिया पांडेय, रायपुर। सांसद संतोष पांडेय आज दिल्ली रवाना हुए. इससे पहले उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के छत्तीसगढ़ आने की बात कही. संतोष पाण्डेय ने कहा कि राजनांदगांव के कांकेतरा में भी दुष्कर्म की घटना हुई है. उन्हें पीड़ित परिवार से मिलना चाहिए. बता दें कि सांसद दिल्ली में आईटी और इंश्योरेंस कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.
सांसद ने प्रदेश में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर कहा कि भाजपा का प्रदर्शन कृषि संशोधन विधेयक के बारे में लोगों को अवगत कराना है. साथ ही 1 नवंबर से विधिवत धान की खरीदी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा. भाजपा की मांग है कि 90 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जाए. साथ ही प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी भी की जानी चाहिए.
उत्तरप्रदेश में हुई घटना को लेकर संतोष पाण्डेय ने राहुल और प्रियंका गांधी से छत्तीसगढ़ आने की अपील की है. पाण्डेय ने कहा कि राजनांदगांव के कांकेतरा में बच्चियों के साथ भी रेप की घटना हुई है, छत्तीसगढ़ में भी उनकी जरूरत है.