नितिन नामदेव, रायपुर। बंगाल में खूनी माहौल है, जो किसी से छुपा हुआ नहीं है. विरोधियों के नेता को मारते-भगाते हैं. चुनाव निकट है. वहां लोग जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं. बंगाल में रह रहे रोहिग्या बांग्लादेशियों को ममता बैनर्जी संरक्षण दे रही हैं. वो यहां के नागरिकों के लिए खतरा है. यह बात भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने कही.

यह भी पढ़ें : CG Naxalite Encounter : नेशनल पार्क एरिया में फिर नक्सलियों और DRG जवानों के बीच मुठभेड़, नक्सली लीडर पापाराव और दिलीप वेंडजा के मौजूदगी की खबर, 2 माओवादी ढेर…

एकात्म परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद संतोष पांडे ने पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी की अगुवाई में चल रही टीएमसी की सरकार को लेकर पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने हाल ही में पत्रकारों के साथ घटित घटना का जिक्र करते हुए बताया कि महिला पत्रकार को दो किलोमीटर दूर तक दौड़ाया गया, अभद्र व्यवहार किया गया है.

सांसद ने सरकारी कर्मचारी अशोक दास का जिक्र करते हुए कहा कि टीएमसी नेता ने उन्हें डराया-धमकाया, जिसकी वजह से उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा. बीजेपी इस दमनकारी नीति के विरोध में खड़ी है. जो वोट की राजनीति वो कर रहे है, उसे हम मीडिया के माध्यम से सामने ला रहे हैं.