रायपुर. राजनांदगांव से लोकसभा सांसद संतोष पांडेय ने कुमारी सैलजा को छत्तीसगढ़ के कई मुद्दों को लेकर खुला पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने कथित शराब घोटाला और जनता से जुड़े मुद्दे को उठाया है. साथ ही इन समस्याओं का समाधान करने की आशा व्यक्त की है.
सांसद संतोष पान्डेय ने पत्र के जरिए कहा, सैलजा जी आप कई दायित्वों में रही हैं, जिसमें से एक सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की मंत्री भी रही हैं, आप छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी हैं. समाचार पत्रों से पता चला कि आपने राज्य सरकार की कामकाज पर चर्चा की हैं. छत्तीसगढ़ की जनता जिज्ञासु है, समाधान करेंगे.
उन्होंने अपने पत्र में कहा, प्रवर्तन निदेशालय ने जानकारी दी है कि, शराब में 2000 करोड़ का घोटाला हुआ है. और क्या ब्यूरोकेट्स, नेता, मंत्री ये सभी शामिल नहीं है ? एक ऐसा भ्रष्टाचार जिसमें नकली, फर्जी, स्तरहीन शराब प्रदेश की 800 सरकारी दुकानों में सरकारी वेतन भोगियों के द्वारा बेचा गया.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि, आबकारी विभाग का मुख्य उद्देश्य है कि, जनता तक जहरीली, नकली दारू न पहुंचे, न पिएं जो हानिकारक हो. सरकार और आबकारी विभाग जनता के लिए है. क्या हम ऐसी पीढ़ी छोड़कर नहीं जाने वाले है जो विकलांग होगी, नपुंसक, किडनी, आंख, आंत की बीमारियों से ग्रसित होंगे.
सांसद पांडेय ने यह भी कहा कि, शराब जो ऑफ द रिकॉर्ड बेची जा रही है, वह ऑन द रिकॉर्ड कब से बिकेगी ? 2000 करोड़ की राशि छत्तीसगढ़ राजकोष में जमा करने के लिए क्या प्रयास करेंगी ? प्रदेश की भोली-भाली जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा है.
उन्होंने यह भी कहा, कोयला घोटाला में प्रशासनिक अधिकारी भी दोषी है और यह संगठित, सुनियोजित भ्रष्टाचार उजागर हो गया, जिससे छत्तीसगढ़ की बदनामी हुई है. सैलजा जी, आप सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रही हैं, छत्तीसगढ़ की जनता का शोषण बंद हो व प्रदेश के साथ अन्याय नहीं होने देंगी ऐसी आशा है.
- 27 December Horoscope : ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन …
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 December: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 27 दिसंबर महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का अलौकिक श्रृंगार, घर बैठे यहां कीजिए दर्शन
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक