प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। कवर्धा विवाद को लेकर जेल में बंद प्रदेश भाजपा महामंत्री विजय शर्मा और अन्य कार्यकर्ताओं से भाईदूज पर राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय मुलाकात करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार ने दुर्भावना से कार्रवाई करते हुए आने वाले समय इसका मुहतोड़ जवाब देने की बात कही.

राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय ने भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाच मीडिया से चर्चा में कहा कि भाईदूज का पर्व सभी बहनों के लिए बेहद खास होता है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जेल में बंद है, उनसे मुलाकात करने जेल पहुंची हूं. इस प्रण के साथ पहुंची हूं कि आने वाले समय में सभी भाजपा कार्यकर्ता जेल से बाहर होंगे.

सांसद पांडेय ने भूपेश सरकार और स्थानीय विधायक व वन मंत्री मोहम्मद अकबर पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने दुर्भावना से कार्रवाई की है. इसका आने वाले समय में मुहतोड़ जवाब देंगे.

इसे भी पढ़ें : T20 World Cup ENG vs SA : मैच से पहले कप्तान इयोन मोर्गन का बयान, कहा- जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी इंग्लैंड…

उन्होंने प्रदेश भाजपा महांमत्री विजय शर्मा को बेल नहीं मिलने को राजनीतिक षड्यंत्र करार दिया. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ अब दो साल की है. जिस प्रकार की कार्रवाई हो रही है, भाजपा चुप नही बैठेगी और अपने भाइयों को बाहर भी लेकर जाऊंगी और आने वाले समय में कवर्धा में एक नया इतिहास लिखने की तैयारी करूंगी.

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनो कवर्धा में झंडा विवाद को लेकर उपजे विवाद के कारण विजय शर्मा सहित कुछ लोगों के ख़िलाफ़ जुर्म दर्ज किया गया था, जिसमें झंडा विवाद के मामले में विजय शर्मा सहित सभी लोगों की ज़मानत हो चुकी है, लेकिन विजय शर्मा सहित 2 लोगों के ख़िलाफ़ इस घटना से पूर्व में दर्ज  STSC Act मामले को लेकर ज़मानत के लिए हाई कोर्ट में विचाराधीन है.

Read more : Maoist Killed During Encounter In Chhattisgarh’s Dantewada