रायपुर। राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई हैं. इस रिपोर्ट के बाद वे दिल्ली एम्स में भर्ती हुई हैं. ट्वीट कर उन्होंने संक्रमित होने की जानकारी दी है. साथ ही सम्पर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.

सांसद पाण्डेय ने ट्वीट कर कहा कि कल स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण कोविड-19 की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. डॉक्टर्स के परामर्श से मुझे दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया है. जितने भी लोग पिछले विगत दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं,वे सभी अपना टेस्ट जरूर करवायें.