रायपुर. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने कहा कि कैसी भी लहर हो लेकिन रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा का परचम सदैव ऊंचा रहा है और रहेगा. वरिष्ठ भाजपा नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल की सक्रियता और दक्षिण विधानसभा के कार्यकर्ताओं का पार्टी के प्रति समर्पण और कांग्रेस सरकार की नीतियों पर उनका आक्रमण यह बता रहा है कि उनके द्वारा इस बार जीत का एक अलग ही कीर्तिमान रचा जाएगा. उन्होंने यह बात भारतीय जनता पार्टी की रायपुर दक्षिण विधानसभा स्तरीय बूथ सशक्तिकरण अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान कही.
इस बैठक में उन्होंने भूपेश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की यह कांग्रेस की सरकार बहरूपिया सरकार है. यह बोलती कुछ है और करती कुछ है. उन्होंने सरकार को शराबबंदी का किया वादा याद दिलाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की बहनों ने बड़े विश्वास के साथ आपको अपना मत दिया था. उन्हें उम्मीद थी कि शराब के कहर से उन्हें आप बचा लोगे. लेकिन आज सरकार बने साढ़े चार साल होने के बाद भी शराबबंदी नहीं हुई. छत्तीसगढ़ की महिलाओं के साथ एक बड़ा विश्वासघात है. जिसका बदला निश्चित रूप से आने वाले चुनाव में कांग्रेस से लेंगी.
सरोज पांडे ने अपने उद्बोधन के दौरान कार्यकर्ताओं को सफलता का मंत्र भी सुझाया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ को मजबूत बनाकर ही चुनावी जीत का आंकड़ा बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए योजनाबद्ध ढंग से एकजुटता के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया. इस दौरान सरोज पांडे ने बेहद ही सहज ढंग से एक बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि 15 साल हम सत्ता में रहे. परंतु चुनाव के दौरान नतीजे हमारे कार्यकर्ता भांप गए थे. नेताओं को बात देर से समझ आई.
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आने वाला चुनाव एक धर्म युद्ध है. एक तरफ अधर्मी कांग्रेस सरकार है जो हमारे खूबसूरत छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने पर तुली हुई है. उनके चलते पूरे प्रदेश में भय और भ्रष्टाचार का माहौल ऐसा बना हुआ है की जनता बेहद आक्रोशित है. 15 सालों तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जितने भी विकास के काम किए उसके अलावा एक भी नया विकास का काम पिछले साल साढ़े 4 साल में नहीं हुआ है. बल्कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर्ज पर कर्ज लेकर अपने नेताओं व अपनी पार्टी का खजाना भर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को न प्रधानमंत्री आवास मिल रहा है, न ही नल जल योजना के तहत स्वच्छ पानी मिल पा रहा है. ऐसे में हमें अपने विधानसभा रायपुर दक्षिण से जागरूकता का ऐसा संदेश देना है कि कांग्रेस सरकार को सबक मिल सके.
इस बैठक में रायपुर दक्षिण विधानसभा के चारों भाजपा मंडल और समस्त शक्ति केंद्रों की समीक्षा की गई. बूथों को कैसे मजबूत बनाया बनाया जाए इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को दिए.
बूथ सशक्तिकरण समीक्षा बैठक को रायपुर दक्षिण विधानसभा के प्रभारी विजय ठाकुर ने भी संबोधित किया और कार्यकर्ताओं से हर बूथों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने विशेष रूप से प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को विधानसभा के 100 बूथों में सुने जाने की योजना पर बात रखी.
इस बैठक में जयपुर जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, वरिष्ठ भाजपा नेता सच्चिदानंद उपासने, वर्धमान सुराणा, सुभाष तिवारी,रमेश ठाकुर, मिर्जा एजाज बेग, मंडल भाजपा अध्यक्ष सालिक सिंह ठाकुर, मुकेश पंजवानी महेश शर्मा, प्रवीण देवड़ा, तुषार चोपड़ा, मनीषा चंद्राकर, सुभाष अग्रवाल, अकबर अली, अवधेश जैन आदि उपस्थित थे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक