सुप्रिया पांडे,रायपुर। कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत से राखी पर सियासत को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय का अपना व्यक्तिगत मामला है. उन्होंने राखी भेजी है, तो बहुत अच्छी बात है. हम यदि मिलजुल कर काम करेंगे, तो हमारे लिए भी अच्छी बात होगी. शराबबंदी करनी चाहिए. हमारी सरकार ने जो भी कहा है उसे धीरे-धीरे पूरी कर रही है. हम कोशिश करेंगे कि यह सब शराब बंद हो.

उन्होंने कहा कि सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश को राखी भेजी है, ये उनका व्यक्तिगत मामला है कि वे चीजों को कहां तक मानते हैं. मैं तो कहूंगी कि मानना चाहिए. बता दें कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी थी और छत्तीसगढ़ में शराबबंदी का उपहार मांगा है.

इसे भी पढ़ें- सरोज पांडे की सियासी राखी पर कांग्रेस में विरोधाभास, विकास ने किया स्वागत, तो इदरीश ने कहा- ये अशोभनीय है

केन्द्र से मांगा प्रदूषण मुक्त संयत्र

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि कोरबा में प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या है और सिर्फ वहां की नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदूषण है. जिसे कम करना चाहिए. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि ऐसे संयंत्र यहां लगाया जाए, जो दिल्ली में भी इसका उपयोग हुआ है. उससे काफी मात्रा में प्रदूषण कम हुआ है, तो यहां भी इसी तरीके से प्रदूषण को कम करना चाहिए. उसके लिए पहल किया गया है. उन्होंने कहा कि इकोसिस्टम जब सही नहीं होगा, तो जीवन मुश्किल हो जाएगा. केंद्र से प्रदूषण मुक्त संयत्र की मांग की है, लेकिन अब तक कोई जबाव नहीं आया है.