धर्मेंद्र यादव,सीहोर/आशुतोष तिवारी,रीवा। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद चुनावी रंजिश में बदला लेने का सिलसिला शुरू हो गया है. सीहोर जिले में हारे हुए प्रत्याशी ने पंच राकेश लोधी, सोनू लोधी और सहायक सचिव के साथ मारपीट की है. उनकी लाठी-डंडे से पिटाई की है. रीवा जिले में सरपंच पति की हत्या कर दी गई है. कुर्सी में बैठाकर पहले करंट लगाया गया. उसके बाद कैरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया.
रीवा में सरपंच पति की हत्या
रीवा जिले में नवनिर्वाचित महिला सरपंच के पति की हत्या का मामला सामने में आया है. हत्या की यह बेहद ही सनसनीखेज घटना जनेह थाना क्षेत्र पनासी गांव की है. पानासी ग्राम पंचायत से ग्राम पपौरा निवासी जितेन्द्र पटेल की पत्नी नवनिर्वाचित सरपंच बनी है. बताया गया कि जितेन्द्र पटेल पनासी गांव में ही पोल्ट्री फार्म संचालित करते थे. अक्सर फार्म में ही बने कमरे में रात को रुकते थे. रोजाना की तरह कल रात भी जितेन्द्र पोल्ट्री फार्म में ही ठहरे थे, जहां आज सुबह उनकी जली हुई लाश देखी गई है.
हत्या की सनसनीखेज वारदात: जंगल में पेड़ से हाथ-पैर बंधा मिला युवक का शव, कल शाम से था लापता
ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने पाया कि अंदर एक जली हुई लाश है, जो कुर्सी में है. एफ.एस.एल. टीम को बुलाने के बाद पोल्ट्री फार्म का गेट खोला गया. जहां कुर्सी में लाश थी और करंट प्रवाहित विद्युत तार भी फैला था. आशंका जताई जा रही है कि सरपंच पति जितेन्द्र को कुर्सी से बांधकर उसे करंट लगाकर पहले टार्चर किया गया. उसके बाद उसे कैरोसिन डालकर जिंदा जला दिया गया.
हारे प्रत्याशी ने की पंच और सहायक सचिव की पिटाई
सीहोर जिले के बरखेड़ा हसन पंचायत के पंच राकेश लोधी, सोनू सेन और सहायक सचिव महेश लोधी के साथ कार्य कर रहे थे. तभी हेमराज लोधी, सूरज सिंह लोधी और उसके बेटे लाठी लेकर पंचायत भवन में आए और सरकारी संपत्ति को तोड़ने लगे. इसके साथ ही तीनों के साथ मारपीट की. लाठी से पंच राकेश लोधी और सोनू लोधी की पिटाई की. सहायक सचिव से भी मारपीट की.
हेमराज ने गली बकते हुए कहा कि मेरी सरकार है. मुझे हराया तुमने. मैं जान से मार दूंगा. यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. यह सीहोर के बरखेड़ा हसन का बताया जा रहा है. तालिबानी अंदाज में जिस तरीके से चुनावी रंजिश का बदला लिया जा रहा है, वह तरीका कानून व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक