सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में प्रदेश में नेताओं के दौरे हो रहे है। इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एमपी दौरा हो रहा है। केजरीवाल आज सतना के दौरे पर रहेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 2.30 बजे से कार्यक्रम होगा। टाउनहॉल कार्यक्रम में जनता से केजरीवाल संवाद करेंगे। दिल्ली मॉडल पर एमपी में आप की चुनावी रणनीति तैयार हो रही है। मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी का विंध्य क्षेत्र पर पूरा फोकस है। आप के केजरीवाल एमपी के विंध्य से गारंटियों का ऐलान करेंगे।

Read more- भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री: सीएम शिवराज ने अमित शाह का किया स्वागत, सरकार का पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड, ग्वालियर में कार्य समिति की बैठक में होंगे शामिल

पुष्पलेश द्विवेदी,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान का कार्यक्रम सतना के ओम रिजॉर्ट में आयोजित है। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। दोपहर एक बजे दोनों सीएम का आगमन विशेष हेलीकॉप्टर से सतना हवाई पट्टी पर होगा। जहां से सड़क मार्ग से ओम रिजॉर्ट पैलेस पहुंचेंगे। पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ आम लोगों को भी संबोधित करेंगे। जानकारी प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल ने दी है।

Read more- MP Politics: रिपोर्ट कार्ड को लेकर सरकार का मेगा प्लान, गृहमंत्री नरोत्तम बोले- BJP का कहने में नहीं करने में विश्वास, दंगे वाले बयान पर कहा- अल्पसंख्यकों को डर दिखाकर कांग्रेस करती है वोट की राजनीति

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus