अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां गर्ल्स कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा को मुस्लिम युवक ने हिंदू युवक बनकर अपने प्रेम के जाल में फंसाया और लिव इन में रहने का एफिडेविट बनवाकर उसे अपने शिकंजे में फंसा लिया. इतना ही नहीं युवक ने युवती के माता-पिता को भी धर्म परिवर्तन के लिए धमकाया. बजरंग दल के कार्यकर्ता लव जिहाद से जुड़ा यह मामला थाने तक ले आए और उसके माता-पिता के ऊपर धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया.
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा काॅलेज महाविद्यालय में B.COM लास्ट ईयर की एक 19 वर्षीय छात्रा लव जिहाद की शिकार हो गई. मोहम्मद आदिल ने छात्रा को अपने प्रेम जाल में फंसाया. आदिल ने अपना नाम आदित्य यादव बताकर उसे झांसे में लिया. उनसे नवंबर 2023 में एक शपथ पत्र बनवाया और युवती से लव इन रिलेशन में रहने की सहमति पर दस्तखत करवा लिया. इस सब के बीच आदिल के माता-पिता ने युवती के माता-पिता पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाना शुरू कर दिया.
युवती के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि करीब 15 दिन पहले जानकारी हुई की बेटी किसी लड़के से फोन पर बात करती है. बेटी से पूछने पर उसने आदित्य यादव के बारे में बताया था. 9 जुलाई को बेटी परीक्षा देने काॅलेज गई थी, लेकिन जब भतीजा उसे लेने पहुंचा तो वह काॅलेज से नहीं निकली. जब भतीजे ने पूछताछ की तो पता चला बेटी ने उस दिन परीक्षा ही नहीं दी, बल्कि काॅलेज आते ही कहीं चली गई.
भतीजे ने जब उसकी सहेली से इस बारे में जानकारी ली तो पता चला की उससे बात करने वाला युवक आदित्य यादव नहीं, बल्कि आदिल खान है. उसने झूठा नाम बताकर छात्रा को झांसे में लिया. उसने लिव इन शपथ पत्र भी परिजनों को भेजा. पुलिस ने इस मामले में आदिल खान और उसके माता-पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 3 (5) और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 की धारा 3 और 4 के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m