अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त है. शहर के कोठी नगर में प्रशासन ने अतिक्रमण को चिंहित कर जमींदोज करने की कार्रवाई की. साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
अतिक्रमण के खिलाफ एसडीएम राहुल सिलाड़िया के नेतृत्व में कोठी नगर क्षेत्र में प्रशासन ने अभियान चलाया. जिसमें सरकारी जमीन पर कच्चे और पक्के अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों के माध्यम से हटाया गया. एसडीएम ने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोठी डॉ. पूजा द्विवेदी ने कहा कि यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाएगी. अतिक्रमण हटाने के दौरान कोठी थाना प्रभारी रूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा. वहीं कोठी तहसीलदार कमलेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक