अमृतांशी जोशी, सतना। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के सतना में माता शबरी की जंयती पर आयोजित कोल जनजाति के महाकुंभ में शामिल हुए। इस दौरान अमित शाह ने पीएम मोदी और शिवराज सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल में कभी जनजाति समाज से किसी को राष्ट्रपति नहीं बनाया, लेकिन नरेंद्र भाई ने आदिवासी की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर जनजाति समाज का सम्मान बढ़ाया है।

मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सतना को सौगात भी दी। उन्होंने मंच से 50,699 लाख रुपए की लागत के 17 विकास कार्यों का शिलान्यास और 2,565 लाख रुपए लागत के 18 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही 550 करोड़ की लागत से बने मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण भी किया।

मध्यप्रदेश में गृहमंत्री अमित शाह ने फूंका चुनावी शंख

अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने देश में 10 करोड़ शौचालय बनवाए। सबसे अधिक शौचालय जनजाति भाइयों के घर में बने। मोदी जी ने कोरोना का टीका दिलाया और पूरे भारत को कोरोना से सुरक्षित किया। 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा करवाया। हर गरीब के घर में 5 किलो मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में थोड़े समय के लिए कांग्रेस की सरकार आई थी, उसने जनजातियों के लिए बनाई योजनाओं को बंद कर दिया। लेकिन भगवान भला करे जो कांग्रेस की सरकार गिर गई और शिवराज सरकार बनी तो सारी योजनाएं दोबारा शुरू हुईं। उन्होंने कहा कि इस साल चुनाव है, फिर से बीजेपी की सरकार बनाना है। कमल के निशान पर बटन दबाना है।

गार्ड पर हमलाकर बाल सुधार गृह से भागे 8 बाल अपचारी: हत्या और रेप जैसे संगीन आरोपों में थे बंद, तलाश में जुटी पुलिस

कोल समाज के लिए सीएम की एक और बड़ी घोषणा
वहीं सीएम शिवराज ने कोल समाज के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो भी कोल समाज के युवा व्यवसाय करना चाहेंगे, उनको व्यवसाय के लिए लोन उपलब्ध करवाने की गारंटी बीजेपी लेगी। ब्याज की सब्सिडी भी हम देंगे। सरकारी नौकरी में कोल समाज के लोगों को आगे बढ़ाएंगे। रीवा में कोल समाज के बेटे बेटियों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट हॉस्टल का निर्माण होगा।सतना में बेटियों के लिए हॉस्टल बनाएंगे।

सीएम ने कोलगढ़ी का फिर से जीर्णोद्धार करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि माँ की शबरी की प्रतिमा स्थापित करेंगे। रीवा के त्योंथर में कोलगढ़ी हामरे गर्व का विषय है। कई लोगों ने कहा कि कोलगढ़ी टूट रही है कब्ज़े हो रहे हैं। कोलगढ़ी का फिर से जीर्णोद्धार किया जायेगा। आज वहां केवल अवशेष है। अब वहां गढ़ी की मरम्मत करेंगे। बॉउंड्री वाल का निर्माण करेंगे। उसके अंदर पार्क बनाएंगे। विंध्य की आदिवासी गौरवशाली संस्कृति को दर्शाने के लिए शिलालेख होंगे। इसके एस्टीमेट बनवाया है लगभग साढ़े तीन करोड़ का खर्चा होगा। एक संग्राहलय भी बनाया जायेगा।

सीएम ने कहा कि कोल समाज के देवी देवताओं के धार्मिक स्थलों का विकास बीजेपी सरकार में होगा। कोई भी कोल समाज बिना जमीन के टुकड़े के नहीं रहेगा। कोल समाज के व्यक्ति को रहने का प्लाट उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम ने कोल समाज की महिलाओं को बैगा, सहरिया की तरह एक हजार रुपए प्रतिमाह देने की घोषणा भी की।

सलाखों के पीछे पहुंचा सनकी छात्र: प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, लापरवाही बरतने पर ASI सस्पेंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus