अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या मामले में मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार भी शामिल हुए और ASI पर FIR दर्ज करने की मांग का समर्थन किया। इस मामले में कोतवाली थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक मुकेश सुमन प्रताड़ना का आरोप लगा है।

दरअसल, 17 जून को पुष्पेंद्र प्रजापति ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की थी। जो कि मृतक मिट्टी के बर्तन बेचने का काम करता था। परिजनों ने ASI मुकेश सुमन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। परिजनों की मानें तो 14 जून को एएसआई ने अपनी बाइक देकर पुष्पेंद्र से शराब मंगवाया था। इस दौरान बाइक हादसे का शिकार हो गई थी, जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके बाद एएसआई ने पुष्पेंद्र को न केवल पीटा, बल्कि बाइक बनाने में हुए खर्च की वसूली का दबाव बनाया। ऐसे में पुस्पेंद्र ने प्रेम नगर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग का हाईवोल्टेज ड्रामा: अर्धनग्न होकर सड़क पर लेटा, TI पर लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में इस मामले में एसपी आशुतोष गुप्ता ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आज जब युवक शव का गांव पहुंचा तो आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख प्रदर्शन किया और एएसआई पर मामला दर्ज करने की मांग की। चित्रकूट विधायक सुरेंद्र सिंह अहिरवार और एडिशनल एसपी शिवेश सिंह बघेल ने मृतक के परिजनों की मांग को पूरा करने का आश्वासन देते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विधायक ने बताया कि प्रशासन ने से मृतक के परिजनों को 5 लाख रुपये की बात कही है।

ग्वालियर में आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत पर CM मोहन ने जताया शोक, मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के निर्देश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m