वेंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला सतना (Satna) जिला से आया है, जहां गुरुवार को बेलगाम हाइवा ने एक रिटायर्ड शिक्षक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर पुलिस से एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

बेरहम ‘खाकी’! भू-माफिया से 3 लाख लेकर TI समेत 6 पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर पीटने का आरोप, पीड़ित ने PMO से लेकर पुलिस अधिकारियों तक से की शिकायत

यह पूरा घटनाक्रम सतना के सेनारिया रोड का है, जहां अवैध रेत उत्खनन में लिप्त बगैर नंबर के हाइवा ने बिहरा निवासी रिटायर्ड शिक्षक बाबूलाल सिंह को रौंद दिया। हादसे में शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद आक्रोश में आकर ग्रामीणों ने सतना सेमरिया मार्ग में चक्का जाम कर दिया।

मौके पर पहुंची कोटर थाना पुलिस से ग्रामीणों ने घटना स्थल पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्ट के लिए भिजवा दिया है। इसके साथ हाइवा को जब्त कर लिया है।

दो विभागों में आपसी खींचतान: बिजली विभाग ने नगर पालिका का काटा कनेक्शन, तो कर्मचारियों ने ऑफिस में फेंका कचरा और मरा बछड़ा  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus