वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से हैरान कर देने वाले मामला सामने आया है. सोमवार की रात दूल्हा-दुल्हन की धूमधाम से शादी हुई. सुबह विदाई भी हो गई. लेकिन विदाई के बाद बीच रास्ते में उसका प्रेमी आ गया और दुल्हन उसके साथ भाग गई. दूल्हे ने भी उस वक्त उससे ज्यादा सवाल जबाव नहीं किया, वो भी मन ही मन बोला होगा कि जा सिमरन जी ले अपनी जिंदगी!

दरअसल यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अहिर गांव का है, जहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शादी के बाद विदा हुई दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. शादी के बाद दुल्हन गांव के ही एक यादव समाज के युवक के साथ भागी है. पूरे मामले की शिकायत थाने में की गई है. जिसके बाद पुलिस दुल्हन और उसके प्रेमी की खोजबीन में जुट गई है.

कुर्सी से फिसला पैर और झूल गई जिंदगी: 10वीं का छात्र फांसी लगाने का बना रहा था VIDEO, हो गई मौत

जानकारी के मुताबिक अहिरगांव निवासी कुशवाहा समाज की युवती का विवाह यूपी के पिथौराबाद में युवक के साथ तय हुआ था. बीती रात हिन्दू रीति-रिवाज के साथ मंडप में सात फेरे भी लिए. मंगलवार की सुबह रोने-धोने के साथ बारात की विदाई भी हुई. दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर कार में बैठाकर वापस अपने घर जा रहा था, तभी गांव से बाहर सड़क पर यादव समाज के एक युवक ने कार रुकवा लिया.

PM मोदी की तुलना राक्षस से: कांग्रेस के पूर्व मंत्री ने मोदी की तस्वीर शेयर कर लिखा- भगवान शिव को प्रसन्न करने में लगे रहते थे राक्षस

यादव समाज का युवक अकेले अपनी बाइक से पहुंचा था. उसने दुल्हन को कार से नीचे उतरने को कहा और दुल्हन की भी सहजता से उतर गई. फिर अपनी बाइक में बैठाकर रफूचक्कर हो गया. दुल्हन को अपनी मर्जी से लड़के के साथ भागते देख दूल्हे ने भी कुछ नहीं कहा. जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दुल्हन और उसका प्रेमी वहां से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि गांव के ही युवक के साथ दुल्हन का प्रेम प्रसंग था, जिस पर पूर्व योजना के तहत विवाह स्थल से 500 मीटर की दूरी पर कुल्हाड़ी की नोक पर दुल्हन को अपने कब्जे में ले लिया, फिर बाइक में बैठकर नौ दो ग्यारह हो गया. परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है.

MP : जिस दिन सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार हो रहा था, उसी दिन ससुर की तोड़ दी गई समाधि, साले को भी लगानी पड़ रही न्याय की गुहार 

घटना की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर तलाशी शुरू कर दी है. पुलिस साइबर सेल की भी मदद ले रही है. लेकिन युवक ने अपना फोन बंद कर दिया है. जिससे ट्रेस करने में परेशानी हो रही है. फिलहाल पुलिस को भागी दुल्हन और उसके प्रेमी को ढूंढने में लगी हुई है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus