अनमोल मिश्रा, सतना। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को कृषक सम्मेलन में 1114 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। लोकार्पण में कई बड़ी सौगातें जिले वासियों को मिलने जा रही हैं तो शिलान्यास में राम वन गमन पथ के कार्यों का शुभारंभ भी शामिल है। स्मार्ट सिटी के ज्यादातर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्टों का लोकार्पण भी शामिल है।

MP Election: स्वास्थ्य मेले का मंच भी बना राजनीति का अखाड़ा, जीतू पटवारी के बयान को लेकर बवाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 8.25 करोड़ लागत के व्यंकटेश लोक का लोकार्पण तो मौके पर पहुंच कर करेंगे ही। यह प्रथम फेज का लोकार्पण होगा। इसके साथ जिन अन्य प्रोजेक्ट को लोकार्पित करेंगे उनमें 28 करोड़ का नेक्टर झील प्रोजेक्ट, 2 करोड़ शहरी सेवा बस्ती विकास, 10.26 करोड़ का संतोषी माता तालाब सौदर्यीकरण और 12.63 करोड़ के अण्डर ग्राउण्ड ट्रेंच का भी लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री राम वन गमन पथ के पहले फेज का भी शुभारंभ करेंगे। पहले फेज में चित्रकूट कस्बे के काम लिए गए हैं। इसमें कामदगिरि परिक्रमा पथ उन्नयन और विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए 31.53 करोड़ के काम प्रस्तावित हैं। इसमें 3 जनसुविधा (टायलेट), मौजूदा मार्ग और फर्श का विकास व मरम्मत, दंडवत परिक्रमा पथ का विकास के तहत डेढ़ मीटर चौड़ा पाथ वे, दिवस बसेरा और पेयजल, परिक्रमा पथ में प्रकाश व्यवस्था व शेड कवर, पार्किंग, रेलिंग व बैरिकेडिंग, प्राकृतिक दृश्यावलोकन के लिए 5 गाजीबो, हर 30 मीटर पर सीसीटीवी व स्पीकर, ड्रेन व साइनेज लगाए जाएंगे।

CM SHIVRAJ
CM SHIVRAJ