अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हादसे में कई लोग जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला सतना जिले से सामने आया है। जहां सड़क किनारे सब्जी बेच रहे दंपत्ति को कार ने रौंद दिया। इस दुर्घटना में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोठी थाना क्षेत्र के गुलुवा मोड़ के पास की है। जहां आज शनिवार को दंपत्ति सड़क किनारे सब्जी बेच रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर दंपति को रौंद दिया। पत्नी के दोनों पैरों पर कार का टायर चढ़ने से उसका पैर टूट गया, जबकि पति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे के बाद ड्राइवर लेकर भाग निकला।

इसे भी पढ़ें: शहडोल में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त: कहीं पुलिया हुई क्षतिग्रस्त, तो कहीं पुल के ऊपर से बह रहा पानी, सैकड़ों गांव प्रभावित

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोठी पहुंचाया। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। जहां उनका उपचार जारी है। फिलहाल, पुलिस कार ड्राइवर की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : लोक सेवा केंद्र संचालक को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी, ये है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m