वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश में अपराध चरम पर हैं. सतना जिले में ग्रामसभा के दौरान दलित महिला सरपंच और उसके परिजन के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. नवनिर्वाचित सरपंच महिला ललिता बौद्ध को दबंगों ने लाठियों से पीटा है. घटना नादन देहात थाना क्षेत्र जरियारी गांव का है. अब कांग्रेस इसे मुद्दा बनाकर कार्रवाई करने की मांग कर रही है.
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त ग्रामसभा में प्रस्ताव डलवाए जा रहे थे, उसी वक्त कुछ लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सरपंच ललिता बौद्ध के साथ मारपीट शुरू कर दी. यह सब देख बीच बचाव के लिए सरपंच के परिजन पहुंचे, तो उनको भी पीटा गया.
ये MP का सरकारी स्कूल है: इस जिले में जर्जर भवन के चलते पेड़ के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे, जिम्मेदारों की आंखों नहीं दिख रही तस्वीरें-VIDEO
महिला सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छोटू उर्फ चंद्रप्रकाश पटेल, बृजभान पटेल, चंद्रशेखर पटेल और बृजकिशोर लोनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 353, 332, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मगर मामले में 7 साल से कम की सजा का प्रावधान होने के चलते सभी को मुचलके पर छोड़ दिया गया.
अब यह मामला टूल पकड़ता जा रहा है. जिससे दलित वर्ग ने आक्रोशित होकर सिविल लाइन स्थित चौपाटी के पास धरना दे दिया है. अरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने भी इस मुद्दे को आड़े हांथों ले लिया है. दलित महिला सरपंच के साथ रेगाँव विधानसभा की कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा भी दलित महिला सरपंच के साथ धरने पर है और कार्रवाई की मांग कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक