अनमोल मिश्रा, सतना। जिले में जारी स्वीप गतिविधियों के अंतर्ग जिला स्तर तथा जिले की समस्त जनपद एवं नगरीय निकाय के मुख्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए एक साथ साइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने अधिकारियों तथा प्रतिभागियों के साथ राजेंद्र नगर, धवारी, प्रेमनगर तथा कृष्णनगर सहित शहर के औसत से कम मतदान वाले क्षेत्रों की विभिन्न गलियों में साइकिल से जाकर मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन में 17 नवंबर को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
साइकिल रैली में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप डॉ परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप सौरभ सिंह, सहायक संचालक श्याम किशोर द्विवेदी, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिवेश सिंह, जिला संगठक एनएसएस डॉ क्रांति मिश्रा, कैंपस एंबेसडर नेहा पाण्डेय, एनएसएस के वॉलिंटियर तथा अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे। सभी ने 17 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान करने की अपील की।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक