अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है। जहां शराब के नशे में मंदिर में तोड़फोड़ की गई। बताया जा रहा है कि युवक ने सूर्य देव की मूर्ति खंडित कर दी। इतना ही नहीं मंदिर के पुजारी को मां-बहन की गालियां भी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह पूरा मामला सिंहपुर थाना क्षेत्र का है।
शिवराजपुर गांव स्थित बड़ी माता मंदिर चोनाधाम के पुजारी ने मंदिर परिसर में शराब के नशे में की गई तोड़फोड़ और गाली-गलौज को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुजारी दिवाकर परौहा के अनुसार, वे बड़ी माता मंदिर चोनाधाम में पूजा-पाठ का कार्य करते हैं। 17 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे गांव का लाला उर्फ मनीष शर्मा मंदिर पहुंचा और शराब पीने के लिए 100 रुपये की मांग की। पुजारी ने पैसे न होने की बात कही, जिससे आरोपी नाराज हो गया।
ये भी पढ़ें: जैन मुनि नीरज सागर जी महाराज का सिवनी आगमन: 12 साल बाद पहुंचे जन्मभूमि, छपारा नगर में हुआ भव्य स्वागत
सूर्य भगवान की मूर्ति खंडित
इसी बात को लेकर शाम करीब 8 बजे आरोपी शराब के नशे में मंदिर परिसर पहुंचा और पुजारी को मां-बहन की अश्लील गालियां देने लगा। आरोप है कि गाली-गलौज करते हुए आरोपी ने मंदिर के भीतर प्रवेश कर सूर्य भगवान की मूर्ति को उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे मूर्ति टूट गई।
केस दर्ज
इसके बाद टूटी हुई मूर्ति को मंदिर परिसर के बाहर बने पानी के कुंड में फेंक दिया और धमकियां देते हुए वहां से फरार हो गया। घटना के दौरान ददोली प्रसाद शर्मा और श्यामजी शर्मा मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने बीच बचाव किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



