अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। सब इंजीनियर (Sub Engineer) और पंचायत सचिव (Panchayat Secretary) को रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है। ईओडब्ल्यू की टीम ने दोनों को एक साथ ट्रेप किया।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रीवा की टीम को बड़ी सफलता मिली है। EOW ने एक साथ दो घूसखोरों को ट्रैप किया है। जनपद सोहावल में पदस्थ सब इंजीनियर और पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अतुल त्रिवेदी से पुलिया के मूल्यांकन और भुगतान के एवज में रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़ें: डिंडोरी और बालाघाट में EOW का छापा: दस्तावेज खंगाल रहे अधिकारी, जांच के बाद हो सकता है बड़ा खुलासा

सब इंजीनियर रमेश सिंह को 10 हजार की और पंचायत सचिव जय सिंह को 5 हजार की घूस लेते रंगे हाथों दबोचा है। इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी किरण किरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, प्रियंका पाठक, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय सहित 13 सदस्यीय टीम मौजूद रहे। फिलहाल बाबूपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में कार्रवाई चल रही है।

EOW एसपी डॉ अरबिंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिया के भुगतान के लिए पंचायत सचिव जय सिंह पांच प्रतिशत और पुलिया के मूल्यांकन के लिए सब इंजीनियर रमेश सिंह 20 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। इन दोनों को घूस की राशि लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप किया गया है। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H