अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश में नकली खाद की बिक्री के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। सतना में कृषि राजस्व और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर बड़ी संख्या में नकली खाद की 1 हजार बोरियां बरामद की है। इन्हें डीएपी यूरिया पोटाश से बनाया जा रहा था। इन्हीं बोरी में भरकर असली बताकर नकली खाद को विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा था।

राजधानी में खत्म हुआ खाकी का खौफ! पुलिस की गाड़ी पर बैठकर युवक ने बनाई REEL, शहर में आतंक फैलाने की दी धमकी, Video Viral

 जिले में लगातार अमानक स्तर की खाद मिलने की शिकायत के बाद अफसरों ने इसका भंडाफोड़ करने के लिए एक प्लान बनाया। जिसके बाद कोलगवा थाना अंतर्गत सिंधी कैंप के साईं कृपा में नकली खाद को लेकर छापा मारा गया है। इस दौरान ब्रांडेड खाद कम्पनी की नकली बोरी मिलीं जिसे विभाग ने जब्त कर लिया। 

बांधवगढ़ में बाघ की मौत के सौदे! बड़ी साजिश का अंदेशा, 34 में से 10 बाघ का नहीं हुआ पोस्टमार्टम, नहीं कराई गई पीएम की वीडियोग्राफी

सतना डी डी ए मनोज कश्यप ने बताया कि उन्हें कई दिनों से शिकयत मिल रही थी कि यहां कुछ व्यापारी खाद की खाली बोरियों की छपाई कर रहे थे। कुछ प्रिंटिंग प्रेस में इसकी बोरियां बना रहे थे। उन्होंने अपना आदमी बताकर एक शख्स को 1000 बोरियों का ऑर्डर दिया। इसके बाद खाते में 5000 रुपए ट्रांसफर किए। काम होने के बाद उन्हें शाम को मेसेज भी आया कि माल तैयार हो गया है। इसके बाद कलेक्टर के संज्ञान में मामला लाया गया जिसके बाद छापा मारकर इन्हें पकड़ा गया। इनके खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m