अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में नाबालिग किशोरी से लव जिहाद और धर्मांतरण मामले में पुलिस पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसमें मुख्य आरोपी, एक नबालिग और तीन महिला शामिल हैं।
पूरा मामला मझगंवा थाना क्षेत्र कस्बा स्थित का है। 23 नवंबर को एक नाबालिग किशोरी स्कूल असेंबली के बाद गायब हो गई थी। जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 27 नवंबर को कस्बा स्थित एक दूसरे समुदाय के घर से किशोरी को बरामद कर लिया गया था। जिसके बाद बजरंग दल कार्यकर्ताओं थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की गई थी। पुलिस द्वारा गहन छानबीन के बाद मुख्य आरोपी इरशाद खान, एक नाबालिग आरोपी और तीन महिलाओं गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
लव जिहाद के बाद नाबालिग का धर्मांतरण, 2 आरोपी गिरफ्तार, थाने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाह ने बताया कि अपराध नाबालिग किशोरी से जुड़ा हुआ है। मामले की गहन छानबीन की गई है। जिसमें पाया गया है कि नाबालिग की धार्मिक स्वतंत्रता का हनन किया गया है। फिलहाल, पुलिस ने इरशाद खान पिता इम्तियाज खान, उसके नाबालिग साथी, हमीदा निशा, नूरजहां और आकिया खान के खिलाफ धारा 363, 366, 368, 376, 120 बी, 5/6 पॉक्सो एक्ट और 3/5 मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक