वेंकटेश द्विवेदी, सतना। सतना नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस के कद्दावर नेता सईद अहमद ने 5 सौ समर्थकों के साथ बीएसपी का दामन थाम लिया है और बतौर बीएसपी प्रत्याशी के रूप में शहर संग्राम में ताल ठोंक दी है।

आपको बता दें कि सईद अहमद का कांग्रेस से 72 साल का गहरा नाता रहा है। इनके वालिद स्व बैरिस्टर गुलशेर अहमद पार्टी के वरिष्ठ नेता थे और खुद सईद अहमद 2003 में कांग्रेस सरकार में राज्य मंत्री रहे। लम्बे समय तक कांग्रेस में रहने के बाद पार्टी से इस बात की नाराजगी थी कि पिछले कई चुनावों में उनकी उपेक्षा की गई। 2003 के बाद उन्हें पार्टी में न तो कोई महत्वपूर्ण पद दिया गया और न ही चुनाव में टिकट मिला। इस बार भी जब महापौर का टिकट नहीं मिला तो वो कांग्रेस को अलविदा कर समर्थकों के साथ बीएसपी में शामिल हो गए।

सईद अहमद कांग्रेस पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वो अब बीएसपी से चुनाव लड़ेंगे और जनता की सेवा करेंगे।

टिकट कटा तो बदल ली पार्टी: पूर्व पार्षद ने छोड़ा बीजेपी का साथ, पत्नी के साथ ज्वाइन की कांग्रेस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus