अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। जहां गैस सिलेंडर ब्लॉस्ट (Gas cylinder blast) होने से घर में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से घर का सामान जलकर राख हो गया। दकमलकर्मी और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक, घटना कोठी थाना क्षेत्र के रनेही गांव की है। बताया जा रहा है कि नरेंद्र तिवारी के घर में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसके बाद अचानक सिलेंडर ब्लॉस्ट हो गया और आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। वहीं ब्लॉस्ट से मकान का छत भी क्षतिग्रस्त हो गया। इधर, परिवार के सदस्यों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

जिला अस्पताल के डॉक्टरों की मनमानी: जब मर्जी आ रहे, समय से पहले जा रहे, मरीज परेशान, अधिकारी बोले – ‘सब चंगा सी’

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दकमलकर्मी और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। घर के मालिक विनोद तिवारी ने बताया कि सिलेंडर फटने से घर का सारा सामान जल कर राख हो गया है। राहत की बात है कि इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

गैस राहत अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी होगी दूरः 2 साल के लिये चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर ली जाएगी, 10 जून तक कर सकते है आवेदन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H