वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्य प्रदेश के सतना के उचेहरा स्थित खोखर्रा गांव से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई हैं. पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी है, फिर खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस के आला अफसर फॉरेंसिक टीम के साथ मुआयना कर शव कब्जे में लेकर मर्चुरी भेज दिया है. मृतक पति मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है. जिसका मानसिक इलाज नागपुर में चल रहा था.

‘भगवा’ पर बीजेपी-कांग्रेस ‘लाल’: प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने भगवा गमछा जलाया, अब गा रहे रामधुन, बीजेपी ने की कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक पति गोविंद पाल देर रात कमरे सो रही अपनी पत्नी सुनीता पाल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति गोविंद ने कमरे में खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पूरी घटना इतनी खामोशी से अंजाम तक पहुंची कि घर के परिजनों को भनक तक नहीं लगी. कमरे में सो रहे 6 साल का मासूम बेटा भी आराम से सोता ही रहा. जब सुबह बेटा कमरे से निकला, तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई.

BREAKING: मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े बजरंग दल के नेता की गोली मारकर हत्या, मौका-ए-वारदात पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात

सनसनीखेज वारदात की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. आला पुलिस अफसर जांच और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. गांव में तमाशबीनों का जमघट लग गया. घंटों चली तफ्तीश के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर उचेहरा मर्चुरी भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया दिया गया है.

MP में 3 दिन में 3 बाघ की मौत: डिंडौरी, सिवनी के बाद छिंदवाड़ा जिले में मिला बाघ का शव, क्या कर रहा वन विभाग ?

पुलिस परिजनों और गवाहों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटनाक्रम के बारे में पुलिस अभी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. घटनाक्रम बताती हुई परिजनों ने कहा है कि पति गोविंद पाल मानसिक विक्षिप्त था, उसे दौरे पड़ते थे. नागपुर में मानसिक इलाज चल रहा था. हालांकि जांच के बाद ही रहस्य से पर्दा उठ पाएगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus