अनमोल मिश्रा,सतना। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लग पा रही है, लोकायुक्त की टीम ने एमपी के सतना जिले में बड़ी कार्रवाई की है। यहां  लोकायुक्त पुलिस ने आरईएस में पदस्थ एसडीओ को रंगे हाथों 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त रीवा की टीम ने गुरुवार को जनपद पंचायत मैहर के कार्यालय में दबिश दी। ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा (RES) के एसडीओ गिरीश कुमार मिश्रा को ट्रैप किया। 

20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथ गिरफ्तार: इस काम के बदले मांग रहा था घूस, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

एसडीओ ने रिश्वत की यह रकम अमृत सरोवर तालाब के 2 लाख रुपए के बिल भुगतान के एवज में ठेकेदार सुरेश प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम घुरवाई तहसील मैहर से ली थी। बताया जाता है कि सुरेश प्रसाद के अमृत सरोवर तालाब निर्माण के कार्य के संबंध में 2 लाख रुपए की राशि का भुगतान लंबित था। उससे पेमेंट के लिए 10 फीसदी राशि बतौर रिश्वत मांगी गई। सुरेश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ से की थी। शिकायत की तस्दीक के बाद लोकायुक्त टीम गुरुवार को मैहर पहुंची। एसडीओ ने सुरेश प्रसाद को रकम देने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय बुलाया था। जैसे उसने रिश्वत की रकम एसडीओ को दी। टीम ने दबिश दे दी।

लोकायुक्त टीम को सामने देख रिश्वतखोर एसडीओ के होश फाख्ता हो गए। ट्रैप दल इंस्पेक्टर जियाउल हक के नेतृत्व में कार्रवाई करने पहुंचा था। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।