तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश के (सतना) मैहर नगर की सफाई व्यवस्था अब भगवान भरोसे है। दरअसल, नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने सैलरी ना मिलने से हड़ताल शुरू कर दी है। सफाईकर्मी लगातार तीन दिनों से हड़ताल पर है। जिसके चलते शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। शहरभर में कचरा फैला हुआ है।

वेतन समेत अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर सफाईकर्मी शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए थे। शनिवार सुबह नगर पालिका अध्यक्ष पति संतोष सोनी और मैहर सीएमओ लाल जी ताम्रकार हड़ताल स्थल पर पहुंचे थे। जहां सफाई कर्मियों से बातचीत कर रास्ता निकाला गया था। जिसमें तय हुआ था की सफाई कर्मियों के खाते में नवंबर माह की वेतन तत्काल डाल दी जाएगी।

CM मोहन की सभी बैठक स्थगित: दिल्ली दौरे के चलते लिया फैसला, मंत्रिमंडल को लेकर शीर्ष नेतृत्व से करेंगे चर्चा

इसके बाद सफाईकर्मी काम पर लौटेंगे और शेष सभी मांगों को PIC की बैठक में रखकर पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। रविवार देर शाम तक सफाई कर्मी अपने खाता चेक करते रहे। लेकिन खातों में वेतन न आने की वजह से वे फिर से हड़ताल पर चले गए।

भाई-बहन के प्रेम का अटूट बंधन: शिवराज को देख लिपटकर रोने लगी लाडली बहनें, बोले- चिंता मत करना मैं जिंदगी भर आपके साथ रहूंगा

रविवार सुबह तक उनके खाते में वेतन नहीं पहुंचा है। आज सुबह देवी जी बंधा बैरियर के पास स्थित पर्यटक सुविधा केंद्र में सफाई कर्मियों ने कहा कि ‘काम नहीं तो दाम नहीं’, हमें सीएमओ द्वारा मीठी गोली दे दी गई है, लेकिन किसी भी मजदूर सफाईकर्मी के खाते में अब तक वेतन नहीं पहुंचा है, इसलिए हम हड़ताल जारी रखेंगे और काम पर नहीं लौटेंगे।’

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus