व्यंकटेश द्विवेदी, सतना। मध्यप्रदेश के सतना में पंचायत एवं ग्रामीण राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल के रुतबे और रसूख का नजारा सामने आया है। सत्ता के सुख का उपयोग और भोग कैसे करना है इसका पूरा उपयोग मंत्री जी ने किया है। सजा पड़े 24 घंटे भी नहीं बीते की अपने साथियों के साथ सेंट्रल जेल के अंदर जाकर रामनगर गोलीकांड के सजायाफ्ता मुलजिमों से मिले ही नहीं बल्कि उन्हें समान भी देने की खबर है।
मजे की बात तो यह है कि मंत्री जी के आने की खबर सुनते ही जेल प्रबंधन पलक पावडे बिछाए जेल के बाहर खड़ा था। मंत्री जी के आते ही उन्हें और उनके साथ 7-8 की तादात आये साथियों को जेल के अंदर ले गया, जेल के अंदर साथियों के साथ मंत्री जी जेल विजिट के नाम पर रामनगर गोलीकांड के सजायाफ्ता मुजरिमों से करीब डेढ़ घंटे तक मिलते रहे। जेल प्रबंधन मंत्री जी के इस दौरे को जेल निरीक्षण का नाम दे रहा है। जबकि नियमतः स्थानीय सांसद और इलाके का विधायक ही अपने क्षेत्र की जेल का निरीक्षण कर सकते हैं। कोई भी मंत्री बिना जिला मजिस्ट्रेट की लिखित परमिशन के जेल का निरीक्षण नहीं कर सकता है। बावजूद नियम कायदों को ताक में रखकर मंत्री जी और जेल प्रबंधन द्वारा किया गया कृत्य से अब प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है।
मंत्री जी का रुतबा और रसूख यही तक सीमित नहीं रहा। मंत्री जी सेंट्रल जेल निरीक्षण करने के बाद वो सीधे जिला अस्पताल पहुंचे, जहां रामनगर गोलीकांड के मुख्य मुजरिम भाजपा नेता अरुण द्विवेदी से मिले। जिला अस्पताल के वार्ड में सजायाफ्ता मुलजिम का मंत्री जी और उनके साथियों से घंटों दरबार होता रहा। इसके बाद मंत्री जी जिला अस्पताल के सिविल सर्जन के चेंबर पहुंचे और बंद कमरे में सिविल सर्जन से आधे घंटे तक बातचीत की। मंत्री जी के रुतबे और रसूख के दम पर रामनगर गोलीकांड के मुजरिमों से जेल और अस्पताल के अंदर मुलाकात की खबर सामने आने पर सतना नहीं प्रदेश की सियासत उबाल पर आ गई। हालांकि मामले पर मंत्री जी साफ मुकर रहे हैं कि वो केवल जेल विजिट कर बंदियों का हाल जानने आए थे।
मंत्री जी के जेल विजिट से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं जेल अधीक्षक इसे महज सतना कलेक्टर के मौखिक निर्देश पर जेल विजिट होना बता रही हैं और रामनगर गोली कांड के दोषियों से मंत्री जी की मुलाकात से मुकर रही हैं, जबकि मंत्री जी जेल के बाद जिला अस्पताल के वार्ड में एक अन्य दोषी व बीजेपी नेता अरुण द्विवेदी से भी मुलाकात की।
आपको बता दें कि बुधवार की देर शाम रामनगर गोलीकांड पर जिला अपर सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार तिर्की ने फैसला सुनाया था, जिसमें 49 आरोपियों को दोषी मानते हुए अदालत ने 7-7 साल की सजा और 4-4 हजार जुर्माने लगाया है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन मुख्य मुजरिम भाजपा नेता अरुण द्विवेदी मंत्री जी के रुतबे का लाभ लेते हुए मेडिकल ग्राउंड की जेल न जाने के बजाय जिला अस्पताल के वातानुकूलित आईसीयू वार्ड में आराम फरमाने पहुंच गए।
सस्पेंड करने की ‘सजा’! वनपाल ने रेंजर को मारी गोली, पेट में छर्रे लगने से…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें