अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां जंगल में पेड़ पर चौकीदार का शव लटकता मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने सहयोगियों के पर हत्या कर पेड़ पर लटकाने के आरोप लगाए हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरअसल, यह घटना बरौंधा वन परिक्षेत्र के केल्हौरा बीट की है। जहां काम करने वाले चौकीदार राम सजीवन यादव बीती रात से लापता थे। परिजनों की मानें तो चौकीदार के दो सहयोगियों ने बीती रात उसकी बाइक टूटी-फूटी हालत में घर पहुंचाई थी। साथ ही यह कहा गया था कि राम सजीवन का कोई पता नहीं चल रहा है। जिसके बाद परिजनों ने बरौंधा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Minor Committed Suicide: क्रिकेट खेलकर लौटा 10 वर्षीय छात्र, घर आकर लगा ली फांसी

सोमवार सुबह चौकीदार का शव जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता मिला। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप सहयोगियों लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इसके अलावा वन विभाग के अधिकारियों के सामने बेटे को अनुकंपा नियुक्ति सहित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की गई है। इस मामले में एसडीओपी चित्रकूट रोहित राठौर का कहना है कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।

बेटों के साथ मां ने की आत्महत्या! देवी मां के दर्शन के लिए घर से निकली थी, 5 महीने बाद मिला कंकाल, आखिर क्या है मौत की वजह

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m