अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले फिर एक बड़ा हादसा हो गया है. जर्जर मकान का छज्जा गिरने से एक मिस्त्री की हुई मौत हो गई. जबकि मिस्त्री का बेटा और अन्य एक मिस्त्री गंभीर रूप घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिजनाें ने प्रशासनिक अधिकारियों से मदद लेकर अंतिम संस्कार किया है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े चोरी: युवक ने कान के झुमके पर किया हाथ साफ, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरस्वानी मुहल्ले की है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र मोंगिया के जर्जर मकान का छज्जा निर्माण का काम किया जा रहा था. लकड़ी बांधते वक्त अचानक छज्जा गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मिस्त्री गंगा प्रसाद चौधरी निवासी लोहरौरा, मिस्त्री का बेटा राकेश चौधरी और अन्य एक मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान गंगा प्रसाद ने दम तोड़ दिया. वहीं, अन्य घायलों को इलाज जारी है.

Next level of Love Affair: युवती का हाईटेंशन लाइन पर हाईवोल्टेज ड्रामा, ऊपर से पर्ची फेंक प्रेमी को बुलाने की मांग, देखें वीडियो

घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा. इधर, मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. पीएम के बाद उन्हें शव सौंपा गया. मृतक का परिवार बेहद गरीब है. ऐसे में उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए मौके पर मौजूद अधिकारियों से मदद मांगी. इसके बाद अधिकारियों ने निजी तौर पर पैसे का व्यवस्था किया, तब कही जाकर अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस की मानें तो मकान मालिक कोई आर्थिक मदद नहीं करना चाह रहा है. पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है, मकान मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर के गौ शाला चौक में जर्जर मकान का छज्जा गिरने से दादी और नातिन की मौत हो गई थी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H