वेकटेश द्विवेदी, सतना। मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले सड़क पर एक टाइगर (Tiger) को आराम फरमाते देखा गया। इसकी खबर फैलने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। लोगों में दहशत फैल गई है। खबर मिलते ही वन विभाग भी एक्टिव हो गया।

धर्मांतरण: आदिवासियों को लालच देकर ईसाई बनाने का आरोप, सरपंच और हिंदू टाइगर फोर्स ने थाने में की शिकायत

दरअसल, चित्रकूट के अमुआ बांध के पास टाइगर दिखा है। बताया जा रहा है कि पिछले 10 दिनों इलाके में टाइगर घूम रहा है। अबकी बार एक कार सवार ने वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद वीडियो जिले में आग की तरह फैल गया। वहीं लोग डर के माहौल में है।

MP में बेरोजगारी की भयावह स्थिति: एक हजार PHD डिग्रीधारी पटवारी बनने की कतार पर, 6755 पदों के लिए 12. 80 लाख आए आवेदन

जानकारी मिलते ही वन विभाग भी सक्रिय हो गया है और टाइगर पर नजर रख जा रहा है। माना जा रहा है कि 3-4 टाइगर यहां मौजूद है, जो अपनी टेरेट्री बना चुके हैं। साथ ही इलाके में इस बात की चर्चा हो रही है कि जंगल के अंदर अवैध उत्खनन के चलते टाइगर सड़क पर और इंसानी बस्तियों की तरफ रुख कर रहे हैं।

Big Breaking: चलती कार में महिला से गैंग रेप, वारदात को बाद महिला को जंगल में छोड़कर भाग निकले सभी आरोपी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus