अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के सोहावल से रहस्यमयी तरीके से लापता दो नाबालिग लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों नाबालिग को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से बरामद किया है। लड़कियां अपने रिश्तेदार के घर मिली है।

लापता लड़कियां सोहावल से लापता हो गई थी जिसके बाद उन्होंने खुद के प्रयागराज में बंधक होने की सूचना घर वालों को दी थी। उनके बंधक होने की खबर मिलते ही परिजनों के हाथ पैर फूल गए थे। सिविल लाइन थाना पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही थी।

वन विभाग की 100 एकड़ जमीन पर कब्जा, सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत, आंदोलन की दी चेतावनी

दरअसल, शनिवार की रात दो नाबालिक छात्राओं के अपहरण की सूचना पर सनसनी फैल गई। घर से पेपर देने निकली ग्यारहवीं की छात्रा और उसकी पांच वर्षीय छोटी बहन घर से स्कूल के लिए निकली थी। लेकिन जब दोनों बहनें शाम तक घर वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। इसके बाद भी उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिला। अचानक देर रात परिजनों को एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाली लापता छात्रा थी। जिसने अपने और अपनी बहन के होटल में बंधक बनाए जाने की कहानी बता कर परिजनों और पुलिस को हैरानी में डाल दिया था।

पुलिस की कार्रवाई: रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लग रहा चंबल का रेत, 150 ट्राली से अधिक रेत जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नाबालिग लड़कियों की तलाश में टीम गठित की गई और मोबाइल लोकेशन को आधार बनाकर एक टीम रातों रात प्रयागराज रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक, नाबालिक लड़कियों की आखिरी लोकेशन सुल्तानपुर में ट्रेस की गई और यूपी पुलिस के सहयोग से सुल्तानपुर में दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर सतना के लिए रवाना हो गई।

MPPSC प्रीलिम्स परीक्षा: पीएससी का एग्जाम देने पहुंचा कैदी, 1377 परीक्षार्थी हुए शामिल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus