वेंकटेश द्विवेदी, सतना। जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया. इटमा नदी के पास तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया. इस हादसे में ऑटो में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 1 गंभीर रूप से घायल हुआ है. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है.

BIG BREAKING NEWS: पन्ना में चायना डोर से कटी युवक की गर्दन, एक दिन पहले उज्जैन में युवती की हुई थी मौत

घटना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि धान से भरा ट्रक अमरपाटन से सतना की ओर जा रहा था. इसी दौरान जब ट्रक इटमा नदी के पास पहुंचा, तभी ऑटो को ओवरटेक करने की कोशिश में ट्रक ऑटो पर पलट गया. इस घटना में ऑटो सवार चार लोगों की दबने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. एक व्यक्ति का शव ऑटो पर ही फंस गया, जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बाहर निकालकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवाया. मरने वालों में 2 महिलाएं,1 बच्चा और 1 पुरुष शामिल हैं. एक घायल का पैर कट गया है. सभी ताला थाना क्षेत्र के ललितपुर कोतर गांव के रहने वाले हैं. ऑटो में सवार अमरपाटन में लकवा का इलाज कराने के लिए गए हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Road Accident: ट्रक और कार में भिड़ंत होने से 4 लोगों की मौत, 3 घायल, राजस्थान से कैंसर की दवाई लेकर आ रहे थे सभी मृतक

वहीं राहगीरों ने आरोप लगाया है कि सूचना देने के बाद भी प्रशासनिक अमला समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंची. इस कारण हादसे में घायल सवारी आधे घंटे तक तड़पता रहा. बाद में पुलिस उन्हें राहगीरों की मदद से अस्पताल भिजवाया. वहीं पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- चिट फंड कंपनी श्रद्धा सबूरी का मामलाः मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पर कसेगा कानूनी शिकंजा, आरोपी बनाने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गई अर्जी, कंपनी के डारेक्टर हैं अभिषेक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus