मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आरपीएफ पुलिस भी एक्शन मोड पर है। इसी कड़ी में सतना रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने एक युवक गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 13 लाख 60 हजार कैश जब्त किया है। इधर झाबुआ जिले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एमपी-गुजरात बार्डर पर एक कार लाखों रुपये की शराब के साथ दो आरोपियों को अरेस्ट किया है।

अनमोल मिश्रा, सतना। बीती रात सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आरपीएफ ने एक युवक को पकड़ा, जिसके पास से 13 लाख 60 हजार रुपए कैश मिला। वह जबलपुर से चलकर हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना होने वाला था। लेकिन इससे पहले कि ट्रेन स्टेशन छोड़ती पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

जिसके पास मदद के लिए भेजा वही बना हैवान: पति जेल में था रिश्तेदार ने पत्नी के साथ किया रेप, मामला दर्ज

पूछताछ में युवक ने अपना नाम श्याम गुप्ता निवासी दिल्ली का होना बताया। वह इलेक्ट्रिक सामान का कारोबार करता है। सतना पेमेंट कलेक्शन के सिलसिले में आया था। आरपीएफ पुलिस ने बताया कि आरोपी श्याम गुप्ता रुपयों के बारे में कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका है। शहर में किन दुकानदारों से रकम ली उनके बारे में भी कोई जानकारी नहीं दिया है। आयकर विभाग को इस मामले की सूचना दे दी गई है।

MP News: बालाघाट-अनूपपुर में चेकिंग के दौरान लाखों रुपये कैश जब्त, अलीराजपुर में माचिस से भरे ट्रक से चिल्लर की 8 बोरिया बरामद

नीलेश भानपुरिया, झाबुआ। एमपी-गुजरात सीमा के पास राणापुर थाना पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने अवैध तरीके ले शराब ले जाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियाें के पास पुलिस ने लाखों रुपये शराब जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ में जुट गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus