अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक परिवार को राशन नहीं मिलने की सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करना महंगा पड़ गया. शिकायत से नाराज सेल्समैन ने परिवार के महिलाओं और बच्चों को जमकर लाठियों से पीटा. मारपीट में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सेल्समैन का गुस्सा यही तक सीमित नहीं रहा, उसने ट्रैक्टर से काफी उत्पात मचाया गया, जिससे एक गाय की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के करही कोठार गांव की है. जहां राशन नहीं मिलने की शिकायत करने पर सेल्समैन एक परिवार के साथ मारपीट की है. मारपीट में सीता, रज्जू, बसंती और शिव गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सेल्समैन के ट्रैक्टर से उत्पात मचाने से एक गाय की मौत हो गई. इधर, घायल थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सेल्समैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर, पुलिस ने घायलों को मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है. वहीं अब घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अवैध पान मसाले से भरा ट्रक पकड़ाया: फिर रहस्यमय हालात में छूट गया, खड़े हुए सवाल

पीड़ितों का कहना है कि सेल्समैन आए दिन राशन को लेकर विवाद करता है. इसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी आए दिन राशन लेने वाले हितग्राहियों को गाली-गलौज करता है. जिसकी शिकायत पिछले साल एसडीएम और कलेक्टर से की गई थी. जिसमें एसडीम रघुराज नगर ने आकर कोटा स्थानांतरित करने की बात की थी. कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद सेल्समैन का वही पुराना रवैया आए दिन चलता रहा, जिससे परेशान होकर 181 पर शिकायत की गई थी. अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है या फिर ऐसे ही सेल्समैन विवाद करते रहेगा.

कचरा प्लांट में मिले गोवंश के अवशेष, हिंदू संगठनों ने किया चक्काजाम, लगाए गंभीर आरोप

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m