अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में बड़ा हादसा टल गया। जहां क्षमता से ज्यादा बच्चों से भरी एक बोलेरो नाले में जा घुसी। बताया जा रहा है कि स्टेयरिंग फेल होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई, जिससे यह घटना हुई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित है। यह पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

सतना के खाम्हा खूजा के पास मंगलवार सुबह लगभग 11 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। शिवम हाई स्कूल के बच्चों को घरों से लेकर स्कूल जा रही बोलेरो अचानक स्टेरिंग फेल होने से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नाले में जा घुसी। गाड़ी में क्षमता से कहीं ज्यादा 25 से 30 बच्चे सवार थे। घटना को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

ये भी पढ़ें: Sagar में रफ्तार से टूट गई 4 जिंदगियों की डोर: देर रात सागर-कानपुर हाईवे पर हुआ दर्दनाक हादसा, एक घायल

गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने स्कूल प्रबंधन और वाहन चालक की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है। स्थानीय लोग चालक की लापरवाही को देख आक्रोशित हो गए और जमकर लताड़ लगाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो अचानक मुड़ी और सीधे नाले में उतर गई। अगर वाहन की रफ्तार तेज होती या सामने से कोई वाहन आ रहा होता, तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी।

ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत: दो बाइकों की हुई आमने-सामने भिड़त, दोनों ने मौके पर तोड़ा दम, एक गंभीर घायल   

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H