वेंकटेश द्विवेदी, सतना। सरकार लाख कोशिश कर ले पर सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधरने का नाम नहीं ले रहा। अच्छी खासी तनख्वाह पाने वाले शिक्षक अपने आराम से समझौता नहीं करते। मामला सतना जिले के मझगवां ब्लाक के गोहानी हाई स्कूल का है, जहां संकुल प्राचार्य वीरेंद्र विश्वकर्मा की स्कूल में चैन की नींद लेते हुए तस्वीर सामने आई है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह मास्टर साहब कुर्सी पर ही नींद पूरी कर थकान मिटा रहे हैं।

राहगीरों से लूटपाट कर यूपी भागने वाले गैंग के तीन लोग गिरफ्तारः राहगीरों पर चाकू से हमला कर लूट की घटना को अंजाम देने के बाद यूपी भाग जाते थे, तीन मामलों का हुआ खुलासा, 2 लाख के सामान जब्त

दरअसल, प्राचार्य वीरेंद्र विश्वकर्मा गोहानी हाईस्कूल में पदस्थ हैं। उनको अच्छा खासा वतन भी मिलता है। फिर भी वो कोठी गांव में कोचिंग सेंटर चलाते हैं। जिसमें वो छात्रों से अच्छी खासी मोटी फीस भी वसूलते हैं। ऐसे में स्वाभाविक है कि कोचिंग की थकान अब कहीं न कहीं मिटानी पड़ेगी। फिर भला स्कूल से अच्छी जगह कहां मिलेगी, जहाँ के वो खुद ही प्राचार्य हैं। यही वजह है कि इस बार स्कूल का रिजल्ट भी पिछले सत्र में 15 फीसदी से कम रहा, लेकिन इससे इन्हें कोई फर्क पड़ता है। यहां तो सिर्फ आराम का मामला है, जो तस्वीरे साफ बयाँ कर रही है।

प्राचार्य पर शिक्षा विभाग मेहरबान

प्राचार्य की मनमानी का सिलसिला यहीं खत्म नहीं होता है। इनका एक और कारनामा सामने आया है। नियमों की बलि चढ़ाते हुए प्राचार्य महाशय ने स्कूल में पहले से पदस्थ अतिथि शिक्षक को हटाकर अपने भतीजे को रख लिया है। जिसकी शिकायत कई बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन उनके कान में जूं नही रेंगी। इससे साफ है कि इन महाशय को अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है।

रेप का मामला: मिर्ची बाबा को कोर्ट ने 22 अगस्त तक ज्यूडिशियल रिमांड में भेजा, संतान प्राप्ति का झांसा देकर महिला से किया था दुष्कर्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus