अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आज शनिवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां दो अलग-अलग जगहों में 3 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस भी मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दरअसल, यह पूरी घटना मझगवां थाना क्षेत्र की है. पहली घटना तुर्रा गांव के पास स्थित नाला मोड़ की है. जबकि दूसरी घटना ग्राम गोहान के पास स्थित देवी मंदिर के पास की है. जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग झुलस गए. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थलों पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज जारी है.
पुलिस ने कुशमा, 60 वर्षीय चंपा और 42 वर्षीय प्रमोद सिंह के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. बताया जा रहा है कि मृतिका कुशमा अपनी बेटी के ससुराल गोहानी आई थी. वहीं इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
मां ने बच्ची की चाकू गोदकर की हत्या, फिर दीवार पर खून से लिख दी ये बात; पुलिस रह गई सन्न
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक