अनमोल मिश्रा, सतना। मध्य प्रदेश के सतना में एक घर मे हुई तीन हत्या का पुलिस ने खुलासा किया, हत्यारा कोई और नहीं बल्कि राकेश चौधरी था। जिसने पत्नी और अपने दोनों मासूम बच्चों की पहले हत्या की थी और फिर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।  इस जघन्य हत्याकांड के पीछे की वजह पत्नी का नाजायज संबंध बना। राकेश की पत्नी गांव के ही कमलेश चौधरी से फोन में बात करती थी। फरवरी माह से तीन बार उसके साथ लापता भी हो चुकी थी।

विशेष धर्म के गुंडों से परेशान हिंदू परिवार: पलायन को मजबूर, बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने की कार्रवाई की मांग   

दरअसल शहर के सिटी कोतवाली थाना इलाका में उस समय सनसनी फैल गई थी, जब एक घर में खून से लथपथ तीन लाश देखी गई। मां और दो बेटे की निर्मम हत्या हुई थी। तीनों के सिर में वजनदार हथियार से हमला हुआ था। महिला सुनीता और उसके आठ साल का बेटा ऋषभ और छः साल के बेटे निखिल का शव एक ही कमरे में मिला था। जबकि राकेश का शव क्षत-विक्षत हालत ने नजीराबाद रेलवे ट्रैक में मिला था। पुलिस को सबसे पहले पति राकेश का शव मिला और जब शिनाख्त हुई 

आगे जंगल माफिया और पीछे पुलिस: फिल्मी स्टाइल में पकड़ा ट्रैक्टर, सागौन की लकड़ी के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार 

और पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो दंग रह गई। मृतक की मकान मालकिन ने घर के अंदर तीन शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इधर एक साथ तीन हत्या और फिर आत्महत्या की बड़ी वारदात से शहर में सनसनी फ़ैल गई।  डीआईजी साकेत पांडेय, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता सहित पुलिस के आलाधिकारी  घटना स्थल पर पहुंचे और सीएसपी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। पुलिस ने इस पूरे मामले से बारीकी से पड़ताल की। जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से पूरी वारदात का खुलासा हुआ। घटनास्थल पर सिर्फ पति पत्नी और बच्चे कमरे के अंदर जाते दिखे और फिर देर रात पति बदहवास हालत ने कमरे से निकलता हुआ दिखाई दिया।  फिर सुबह पति की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली।

बीसीएलएल बस में ड्राइवर और कंडक्टर से मारपीट, दहशत में आए यात्री, घटना  CCTV में कैद

पुलिस की जांच में इस पूरे जघन्य हत्याकांड को पति ने ही अंजाम दिया था। पहले पत्नी और दोनों बच्चों को मौत के घाट उतारा और फिर धारदार हथियार कुएं में फेंककर रेलवे ट्रैक पहुंचा और आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दावा किया की इस हत्याकांड के पीछे की वजह पत्नी की बेवफाई थी। पत्नी के नाजायज संबंध तिघरा गांव के ही कमलेश चौधरी से बन गए थे। पत्नी कमलेश के साथ अक्सर फोन में बात करती और उसके साथ लापता भी हो चुकी थी। पत्नी ने बड़े बेटे का कटनी में स्थित स्कूल में दाखिला भी दिलाया था और पिता का नाम कमलेश दर्ज किया था। इस पूरे मामले की भनक राकेश को लग चुकी थी और यही हत्या की वजह बनी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m