व्यंकटेश द्विवेदी, सतना/कपिल शर्मा, हरदा। आजकल सेल्फी का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। कई बार यंगस्टर्स सेल्फी के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं करते। सतना रेलवे यार्ड में एक युवक को ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया। सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां वह जिंदगी मौत की जंग लड़ रहा है। युवक सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सोहावल का रहने वाला है। युवक का नाम जगेंद्र बुनकर बताया जा रहा है।

FIR के बदले FIR: MP कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख और IT हेड पर केस दर्ज, राहुल गांधी की यात्रा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगने का मामला

सड़क हादसे मे युवक की मौत

हरदा-खंडवा स्टेट हाइवे पर सड़क हादसे में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिला अस्पताल चौकी से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार-रविवार की रात ग्राम बिड निवासी अजय पिता रामभरोस शर्मा हरदा से अपने गांव जा रहा था, तभी मक्खन भोग ढाबे के पास उसकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से परिजनों ने बघेल हॉस्पिटल ले गए। लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे इंदौर रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। आज सुबह डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

BHOPAL NEWS: बाला साहब उर्फ पीटर समेत 3 लोगों पर FIR, स्लम एरिया में धर्म परिवर्तन कराने का आरोप

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी

हरदा-खंडवा मार्ग पर ग्राम पोखरनी-कड़ोली के बीच एक तेज रफ़्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार 19 यात्रियों को चोट लगी है। 5 गंभीर यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों का खिरकिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार जारी है।

खिरकिया से खंडवा की ओर जा रही केबलराम की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान बस में करीब 30 से 40 यात्री सवार थे, जिनमें से 19 यात्रियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर छिपावड़ पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए खिरकिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जिसमें से 5 यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हरदा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

यात्री रामदास ने बताया कि वह बस से छनेरा जा रहा था। ड्राइवर बस को तेजी से भगा रहा था। कई यात्रियों ने उन्हे बस धीरे चलाने को कहा पर वह नहीं माना। बताया जा रहा है कि 3 घायलों को जिला अस्पताल से भोपाल और खंडवा रेफर किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus