वेंकटेश द्विवेदी,सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले (Satna district) में बदमाशों ने आरपीएफ आरक्षक पर जानलेवा हमला (attack on RPF constable) कर दिया. आरक्षक के पास से डंडा, टार्च, वाॅकी टाकी और मोबाइल फोन लूट कर ले गए. आरक्षक महाकौशल एक्सप्रेस (Mahakaushal Express) को अटेंट करने जा रहा था. तभी 3 से 4 युवकों ने आरक्षक पर डंडे से हमला कर दिया. जिससे आरक्षक के सिर पर गहरी चोट आई है. पुलिस अज्ञात युवकों को खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को आरपीएफ आरक्षक मलखान सिंह (Malkhan Singh) मझगवा रेलवे स्टेशन (Majhgawa Railway Station) में ड्यूटी पर थे. महाकौशल एक्सप्रेस को अटेंट करने के लिए चैतवारी की ओर जा रहे थे. इस दौरान वहां खड़े युवकों से पूछताछ की. जिसके बाद आरक्षक आगे की ओर चल पड़े. इतने में ही युवकों ने पीछे से आकर हमला कर दिया.

देर रात लड़की के साथ अय्याशी! बीजेपी नेता का बेटा और विधायक समर्थक ने एक दूसरे से की मारपीट, पुलिसकर्मी से भी अभद्रता, देखिए VIDEO

यह घटना 10 से 10.30 बजे की बीच की बताई जा रही है. अंधेरा होने के कारण आरक्षक बदमाशों को पहचान नहीं सका. बदमाशों ने हमला कर आरक्षक मलखान सिंह के पास से डंडा, टार्च, वाॅकी टाकी और मोबाइल फोन ले गए. वहीं जाते-जाते बदमाशों ने आरक्षक को धमकी (Threat) भी दे डाली.

पेट्रोल पंप में गजब का खेला: 50 लीटर की टंकी में भर दिया 57 लीटर तेल, हाईकोर्ट जज भी रह गए हैरान, चोरी पकड़ते ही पंप को कराया सील

बता दें कि, आरपीएफ आरक्षक रीवा जिले के अमवा थाना में पदस्थ हैं. घायल आरक्षक को मझगवा स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद आरक्षक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. आरक्षक मालखान सिंह के बयान के आधर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus