राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के ग्राम ठेकवा में शुक्रवार को ‘भरोसे के सम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. ऐसे में राजनांदगांव सांसद सतोष पांडेय ने मल्लिकार्जुन खड़के से राज्य सरकार के भरोसे पर सवाल दागा है.

सांसद संतोष पांडेय ने वीडियो के जरिए सवाल करते हुए कहा कि टीएस सिंहदेव कांग्रेस विधायक वृहस्पत सिंह पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाए थे, इनके बीच कब भरोसा कायम होगा. पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम ने विधानसभा में सवाल उठाया था कि छत्तीसगढ़ में डीएमएफ में भारी गड़बड़ी हो रही है, लूट हो रही है. सरकार पर यह भरोसा कब होगा. बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय को भूपेश बघेल पर भरोसा कब होगा, जिन्होंने टीआई, एएसआई और एसपी के रेट का खुलासा किया.

सांसद पांडेय ने इसके साथ कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल और खुज्जी विधायक छन्नी साहू के भी राज्य सरकार पर भरोसे को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि छन्नी साहू को भूपेश बघेल की पुलिस पर, सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा कब होगा.

संतोष पांडेय ने कहा कि नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया राजनांदगांव में कहा था कि महीने के सात तारीख को नगर निगम के सभी कर्मचारियों को वेतन मिल जाता है. लेकिन आज कर्मचारियों को महीनों से वेतन नहीं मिला है, उनका सरकार पर भरोसा कब होगा. इसके साथ ही गत वर्ष भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरगी से गुंडरदेही मार्ग ठीक करने आश्वासन दिया था, लेकिन आज भी सड़क जर्जर है. लोगों का सरकार पर भरोसा कब होगा.