कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आए दिन लूट की वारदात सामने आते रहती है। एक बार फिर एटीएम कटर गिरोह ने पुलिस को चुनौती दी है। दरअसल, ग्वालियर जिले (Gwalior) के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र और मुरैना (Morena) के पॉश इलाके में एसबीआई बैंक (SBI Bank) के एटीएम मशीन (ATM) से लाखों की चोरी सामने आई है। चोरों ने गैस कटर से ATM मशीन को काटकर लाखों रुपये ले उड़े। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

एसबीआई के 2 एटीएम में चोरी

एक बार फिर से एटीएम कटर गैंग ने ग्वालियर पुलिस को चुनौती दी है। कार सवार अज्ञात चोरों ने बीती रात मुरार और बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के दो एटीएम को निशाना बनाया। माना जा रहा है गैस कटर से एटीएम मशीनें काटकर लाखों रुपये की नगदी ले उड़े। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि वारदात में कितनी नगदी चोरी की गई है। क्योंकि बैंक प्रबंधन इसकी जांच कर रहा है। काटे गए दोनों एटीएम एसबीआई के है। वहीं मौका मुआयना करने पहुंची पुलिस के हाथ एटीएम कटर गैंग की कुछ तस्वीरें लगी हैं। जिनके आधार पर पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश कर रही है।

ग्वालियर में सेंट्रल बैंक के बाहर चोरी: कार के अंदर रखे 3 लाख रुपये ले उड़े चोर, इधर चलता ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर और क्लीनर घिरे

बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि थाना मुरार के एमएच चौराहा (M H Chauraha) और बहोड़ापुर के शब्द प्रताप आश्रम (Shabd Pratap Ashram) स्थित एसबीआई के दो एटीएम को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया है। बड़ी एटीएम मशीन काटकर लाखों रुपये की नगदी ले गए हैं। इसी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस के हाथ एटीएम कटर गैंग की कुछ तस्वीरें लगी हैं। प्रारंभिक पड़ताल के बाद पता चला है कि वारदात को अंजाम मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात लगभग तीन से चार बजे के बीच दिया गया है।

अज्ञात चोर क्रेटा कार से वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे। पुलिस के अनुसार आरोपियों की कार मुरैना बैरियर से ग्वालियर की ओर आते देखी गई है। ऐसे में माना जा रहा है आरोपी हरियाणा की मेवाती गैंग के रहे होंगे। पुलिस मामले की बारीकी से पड़ताल में जुट गई है। हालांकि दोनों ही वारदातों में अज्ञात चोर कितनी नगदी ले गए हैं स्पष्ट नहीं हो सका है क्योंकि अभी बैंक प्रबंधनन ट्रांजैक्शन के आधार पर जांच कर रहा है। अनुमान है कि अज्ञात चोर लाखों रुपये की नगदी ले गए हैं। बहरहाल पुलिस जांच में जुटी है।

Crypto Currency में Profit का लालच देकर कराया इन्वेस्ट: जब पैसा डूबा तो वापस करने का बनाया दबाव, आत्महत्या केस में 2 महिला बाल विकास अधिकारी गिरफ्तार

आपको बता दें पूर्व में ग्वालियर में एक ही रात में तीन एटीएम काटे जाने की वारदात को अंजाम दिया गया था। धर पकड़ के बाद पुलिस को पता चला था कि तीनों वारदातों को हरियाणा की मेवाती गैंग ने अंजाम दिया था। जिसके बाद उन्हें वहीं से ही गिरफ्तार (Arrest) करने में सफलता भी हाथ लगी थी।

मुरैना में भी काटी मशीनें

इधर मुरैना जिले में भी एटीएम कटर गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के सबसे पॉश इलाके जीवाजी गंज (Jiwaji Ganj) में एसबीआई के एटीएम को चोरों ने गैस कटर (Gas Cutter) से काट लिया और रुपये लेकर भाग गए। एसबीआई बैंक प्रबंधन (SBI Bank Management) एटीएम से चोरी किए गए रुपयों की जानकारी जुटा रहा है। वहीं इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। फिलहाल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) खंगाल रही है, जिससे चोरों को पता लग सके।

MP सड़क हादसे में 2 की मौत: तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, यहां अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी, रात भर जंगल में संघर्ष करते रहे दोस्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus