जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी पर लगातार पुलिस कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में सीहोर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो अफीम तस्करों गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कब्जे से मादक पदार्थ सहित कैश जब्त किया गया है। फिलहाल, गिरफ्तार आराेपियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी हुई है।

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, एक दर्जन बाइक और 1 एक्टिवा बरामद

इस मामले में सीएसपी निरंजन राजपूत ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि इंदौर-भोपाल हाईवे पर कुछ लोग अफीम की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की घेराबंदी कर धर दबोचा और उनके कब्जे से 1 किलो 150 ग्राम मादक पदार्थ और 2 लाख कैश जब्त किया।

नाबालिग के साथ अप्राकृतिक कृत्य: 10 रुपये देकर भेजा घर, तकलीफ होने पर परिजनों को बताई आपबीती, आरोपी सलाखों के पीछे

पुलिस ने आरोपी निवासी राजस्थान राजूराम जाट और निवासी रेहटी सीताराम जाट को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल, पुलिस अफीम के संबंध में आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Gwalior News: नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 ग्राम स्मैक के साथ शातिर गिरफ्तार, ग्राहक का इंतजार कर रहा था तभी…

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus