अमित मकोडी, आष्टा(सीहोर)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर जिले में जिले में भीषण हादसा (Road Accident) हुआ है। रविवार शाम को भोपाल-इंदौर हाईवे पर ई-बस और तूफान वाहन में जोदार टक्कर हो गई, जिससे 9 लोग घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Honey Trap! रेप की शिकायत दर्ज कराने वाली महिला पर सरपंच ने लगाया ब्लैकमेल का आरोप, 4 पर FIR

जानकारी के अनुसार, बस इंदौर से भोपाल आ रही थी। वहीं तूफान वाहन मंदसौर से भोपाल आ रहा था। तभी जावर थाना अंतर्गत सोल रिसोर्ट के पास दोनों वाहनों में टक्कर हो गई, जिससे तूफान में सवार शैलजा पिता गिरीश (24 उम्र) निवासी उदयपुर राजस्थान, बरखा पिता द्वारका उम्र 20 वर्ष निवासी भानपुरा, प्रतिभा दुबे पिता शिवमणी दुबे निवासी रीवा उम्र 27, वीरेंद्र शिकरवार पिता देवेंद्र शिकवार निवासी ग्वालियर और सुरभि पिता संदीप जैन निवासी भोपाल, ज्योतना परमार पिता चंद्रशेखर परमार निवासी मंदसौर, रेहाना पिता अब्दुल हमीद निवासी श्यामगढ़ मंदसौर, आयुषी पिता सुनील राठौर निवासी ग्वालियर और तनुजा घायल हो गईं।

छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने किया सुसाइड: परिजनों ने विशेष समुदाय के युवक पर लगाए आरोप, सड़क पर शव रखकर लगाया जाम

इस दौरान इंदौर जा रहे नरसिंहपुर जिले के एसडीओपी शिव प्रताप ने संवेदनशीलता दिखाते हुए घायलों को अपने वाहन में सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया है।

महिला का घर में मिला सिर मुड़ा शव: आंख, कान और नाक भी गायब, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus