धमेंद्र यादव, सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीहोर (Sehore) जिले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अशफाक को हटाने की मांग की है। साथ ही अनिश्चितकालीन धरना भी शुरू कर दिया है। उल्लेखनीय है कि यह संस्थान केंद्र सरकार के अधीन आता है। वर्तमान में केंद्र में बीजेपी की सरकार है। इसके बाद भी विद्यार्थी परिषद को अपनी ही सरकार में संघर्ष करना पड़ रहा है।

भाजपा का मिशन-2023: मीडिया प्रभारी ने प्रवक्ताओं की ली बैठक, कांग्रेस के खिलाफ और हमलावर होगी BJP

एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास संस्थान के डिप्टी रजिस्ट्रार पर अनियमितताएंऔर तानाशाही चलाने के आरोप लगाकर हटाने की मांग की है। एबीवीपी के संयोजक शुभम व्यास ने बताया कि कार्याकाल के दौरान कई वित्तीय अनियमितताएं भी की हैं। जिसकी शिकायत की गई है। आश्वाशन दिया गया था कि कार्रवाई की जाएगी। लेकिन लंबे समय बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके चलते आज से अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है।

MP NEWS: एसपी ने दो आरक्षकों को किया सस्पेंड, आपत्तिजनक VIDEO वायरल होने के बाद कार्रवाई

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus