जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश के सीहोर में कलेक्टर ने मनमानी तरीके से फीस वसूलने वाले निजी स्कूल पर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही स्कूल संचालक को अवैध रूप से वसूली गई फीस जमा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जांच के लिए चार सदस्यों का दल गठित किया था। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सोमवार को सेन्ट एन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।   

मादक पदार्थ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 18 लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, ग्राहक की कर रहा था तलाश  

दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने बताया कि पिछले दिनों सीहोर कलेक्टर को शिकायत प्राप्त हुई थी। जिसमे सेंट एनिस स्कूल में छात्रों के अभिभावकों से मनमानी तरीके से 50% फीस ज्यादा वसूली गई है। कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सेन्ट एनिस स्कूल को वसूली गई फीस वापस करने के निर्देश दिए। साथ ही  7 दिनों के अंदर 2 लाख रुपए का जुर्माना जमा करने के लिए भी कहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H