अमित मंकोडी, आष्टा। मध्यप्रदेश के सीएम शनिवार को सीहोर जिले के आष्टा दौरे पर थे। इस दौरान सीएम आष्टा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी मैदान में मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में उपस्थित रहे। उन्होंने आष्टा के विकास के लिए अनेक निर्माण और विकास कार्यों की घोषणा भी की। जससभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना के रूप में मैंने एक हजार रुपए तो ठीक, बहनों को इज्जत, सम्मान और आत्मबल दिया है और वचन देता हूं कि कभी भी बहनों का सिर झुकने नहीं दूंगा।
सीएम ने बहनों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि बहनों हमें गरीब नहीं रहना है और मेरी कोशिश है कि स्वसहायता समूह को आंदोलन बनाकर बहनों की आमदनी 10 हजार रुपए करना। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐसे सभी टोल नाके जिनकी आमदनी 2 करोड़ है, उनका संचालन बहनों को सौंपा जायेगा। कहा कि लाडली बहना योजना जिंदगी बदलने की योजना है और मैं 250 रुपए के मान से बदाकर राशि तीन हजार रुपए तक ले जाऊंगा। उन्होंने कहा कि छोटी छोटी जरूरतों पर मजबूर रहने वाली बहने अब मजबूत हुई है।
सीएम ने आष्टा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा लगाने की घोषणा की। उन्होंने आष्टा नगर पालिका में 5 और अन्य नगर परिषदों में एक-एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की। उन्होनें कहा कि नर्मदा पार्वती और काली सिंध लिंक सिंचाई योजना से छूटे गांवों को भी जोड़ा जाएगा और शेष कार्य पूरे करवाए जायेंगे। सीएम ने 3 सीएम राइज स्कूल के निर्माण, कन्या छात्रावास और आश्रम के विस्तार की भी घोषणा की।
सीएम को स्वागत के समय भेंट किए गए चांदी के दो मुकुट आयोजकों को सौंप कर कहा कि इनकी बिछोड़ी बनाकर कन्या विवाह योजना में बेटियों को प्रदान करें। कहा कि वे मुख्यमंत्री नहीं सेवक है और किसान परिवार में पैदा हुए है। उन्होंने कहा कि मेरी जितनी जिंदगी है जनता की जिंदगी बदलने में लगाऊँगा। उनका मकसद किसान, बहन बेटियों, भाईयों तथा नौजवानों की जिंदगी बदलकर प्रदेश को बेहतर बनाना है।
सीएम ने पूर्ववर्ती सरकार की किसानों की कर्जमाफी नहीं करने सहित कई योजनाओ को बंद करने पर आलोचना करते हुए कहा कि उनकी और केंद्र की सरकार ने गरीब कल्याण ही अपना लक्ष्य बनाया है और गरीबों को मुफ्त में राशन, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, हर घर नल से जल जैसी अनेक योजनाओ से जिंदगी बदली है। कहा कि उन्हें हर वर्ग की चिंता है, उन्होंने युवाओं के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को रोजगार की दिशा में अभूतपूर्व कदम बताया।
उन्होंने कहा कि एक लाख सरकारी नौकरियों में भर्तियां जारी है और अब तक 55 हजार नौकरी दी जा चुकी है। उद्यम क्रांति योजना को भी युवाओं की जिंदगी बदलने वाली योजना बताया। कहा कि उनकी सरकार ने बहन बेटियों की सुरक्षा के दृष्टिगत अहाते बंद किए है। बारहवीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बेटे बेटियों को जल्दी ही लैपटाप के लिए 25 हजार की राशि दी जाएगी। उन्होंने स्कूल में टॉप करने वाले एक एक बालक और बालिका को स्कूटी देने की भी बात कही। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जो उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में पड़ेंगे, उनकी फीस सरकार जमा करेगी।
MP BREAKING: देवाशीष त्रिपाठी होंगे भोपाल रेल मंडल के नए डीआरएम, लेंगे इनकी जगह, आदेश जारी
बेटियों और बहनों को मजबूर से मजबूत बनाने के लिए उन्होंने लाडली लक्ष्मी, कन्या विवाह, प्रतिभा किरण जैसी योजनाओं के साथ स्थानीय निकायों में महिलाओ को 50 प्रतिशत पद देकर विकास में भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने पुलिस सहित अन्य सेवाओं में महिलाओ के लिए नौकरी सुरक्षित की है। कहा कि जान भले ही चली जाए वे बहनों का विश्वास नहीं टूटने देंगे। सभा स्थल पर बहनों ने आत्मीय स्वागत कर उन्हे्र साफा बांधा तथा 51 फीट की राखी बांधी। सीएम ने बहनों के पांव पखार कर आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने इस दौरान लाडली बहना सेवा बुकलेट का विमोचन और हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक